18 Nov
18Nov


सामूहिक सत्संग प्राकट्य प्रचार के कार्यों से हाथों की रेखाएं भी बदलेंगी 

ठाकुर रामकृष्ण परमहंस के अवतार गुरूवर श्री लक्ष्मी नारायण जी के पास 8 साल के सत्संग में कई बार मुझे उनके मुख से सुनने को मिला कि कल्कि नाम लेने व उनके प्रचार करने से मनुष्य की पत्री और हाथों की रेखाएं बदल जाती हैं


अनुभवः मुझे 9 दिसंबर 2018 को अनुभव हुआ की भगवान कल्कि गुस्से में खड़े हैं और तुनकते हुए अपने उल्टे हाथ की रेखाओं को सीधे हाथ से रगड़ कर मुझे दिखा रहे हैं।

अर्थः किसी काम की शुरूआत के चक्कर में मंदिर अभियान के अंतर्गत मैं पत्नी की बात की अवहेलना करके नहीं जा रहा था। भगवान कल्कि यहां दिखा रहे हैं मेरे इस मंदिर जागृत अभियान में सत्संग हवन एवं भक्तों के तेज (ओरा) से तुम्हें शक्ति मिलेगी तुम्हारी हाथों की रेखाएं बदल जाएगी जिन कामों के लिए तुम्हें कलियुग परेशान कर रहा है।

उपचारः 1 रू दो बताशे योग माया महारानी जी

            1 रू दो बताशे काली जी

            1 रू दो बताशे कल्कि जी

प्रार्थनाः मुझ से जाने अनजाने में जो भी गलतियां हो रही है अथवा हुई हैं उसके लिए मुझे क्षमा कर दीजिए मुझे कल्कि जी के प्राकट्य का कार्य करना है।
 

संकलनकत्र्ता : मामाजी 9312533445

Comments
* The email will not be published on the website.